23 मार्च से डायल का तीन दिवसीय स्काईलिंपिक्स 2023 का आयोजन
स्पेशल स्टोरीडायल का तीन दिवसीय स्काईलिंपिक्स 2023 का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। जिसमें एयरलाइंस, रिटेल कंसेशनेयर, ग्राउंड हैंडलर, कार्गो कंपनियों और एयरपोर्ट डेवलपर्स सहित विभिन्न विमानन व्यवसायों की हिस्सेदारी होगी। इस आयोजन में 23 टीमों के नौ सौ से ज्यादा प्रतियोगी दस खेलों में भागीदारी होगें।