ताजमहल को भेजा एक करोड़ का हाउस टैक्स का नोटिस
स्पेशल स्टोरीआगरा में नगर निगम ने ताजमहल को एक करोड़ से अधिक रुपये का नोटिस भेजा है। नोटिस में गृहकर (हाउस टैक्स), जलकर और सीवर कर इत्यादि शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, अकेले गृहकर के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये का नोटिस पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है।