किन्नरों का खास कब्रगाह...हिजड़ों का खानकाह
स्पेशल स्टोरीमहरौली में छत्तावाली गली में स्थित हिजड़ों के खानकाह में उनकी कब्रें देखने को मिलती है। इस खानकाह का निर्माण 15वीं शताब्दी में किया गया था। ये जगह कुतुबमीनार के नजदीक ही सूफी संत कुतुबद्दीन बख्तियार काकी के मजार के पास बनी हुई है। इसे किन्नर समाज की ओर से अध्यात्म से जुडऩे का एक स्थान भी कहा जाता है