मुगल और अंग्रेजी शैली के फूलों से सज गया मुगल गार्डन
स्पेशल स्टोरीबसंत के मौसम में पर्यटकों की दिल्ली में सबसे पसंदीदा जगह राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन होती है। जहां मुगल और अंग्रेजी शैली के फूल सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस साल 12 फरवरी से 16 मार्च तक आम जनता के लिए मुगल गार्डन को खोल दिया गया है सिर्फ सोमवार को गार्डन बंद रहेगा।