अकादमी ने किया के एन पणिक्कर पर विशेष अंक का विमोचन
स्पेशल स्टोरीसंगीत नाटक अकादमी ने मेघदूत थिएटर में गुरूवार को प्रसिद्ध नाटककार, रंगमंच निर्देशक और कवि, कवलम नारायण पणिक्कर (के एन पणिक्कर) के जीवन और उनके कार्यों पर आधारित संगीत नाटक नामक रिसर्च जर्नल का विमोचन किया गया। इस जर्नल के दो खंड हैं, जिसमें पणिक्कर के जीवन और उनके कार्यों के बारे में लिखा गया है।