आईजीएनसीए में शुरू हुआ 7 दिवसीय वैदेही अंतर्राष्ट्रीय उत्सव
स्पेशल स्टोरीइंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में सीता नवमी के अवसर पर 7 दिवसीय वैदेही अंतर्राष्ट्रीय उत्सव की शुरूआत की गई है। इस उत्सव में सीता के विभिन्न रूपों की 100 से अधिक पेंटिग्स 16 मई तक कला प्रेमी देख सकेंगे। जनपथ होटल में आयोजित हो रहे इस उत्सव में नाटक व फैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है।