पैदावार कम होने से खुदरा में 80 रुपए दर्जन पहुंचे केले के दाम
स्पेशल स्टोरीखुदरा में राजधानी दिल्ली में केले की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसकी मुख्य वजह केले की पैदावार का कम होना बताया जा रहा है। बीते दो सालों से कोरोना के चलते केला किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। उनकी फसल खेतों में ही सड़ गई थी और जो किसान केले लेकर मंडी तक पहुंचे भी तो उन्हें अपनी फसल के अच्छे दाम