वेब डेवलपमेंट, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, डेटा एनालिसिस और मार्केटिंग जैसी स्किल आजकल काफी डिमांड में हैं। आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से इनमें अच्छी पकड़ बना सकते हैं।

अपना एक अच्छा सा पोर्टफोलियो तैयार कर लें। इसके लिए आप विक्स, वर्डप्रेस और स्क्वायरस्पेस जैसे प्लेटफॉर्म यूज कर सकते हैं।

अपना एक टारगेट सेट कर लें। ऐसा करने से आप फोकस तो कर ही पाएंगे , साथ में अपना समय भी बचाएंगे।

टारगेट के साथ ये तय करना भी जरूरी है कि आप आप अपने काम का कितना चार्ज करते हैं। पहले कम से ही स्टार्ट करें फिर धीरे-धीरे बढ़ाएं। इसके लिए आप पे-स्केल, ग्लासडोर और फ्रीलांस रेट एक्सप्लोरर, जैसी वेबसाइट्स की हेल्प ले सकते हैं।

अपवर्क (Upwork), फाइवर (Fiverr), टॉपटाल (Toptal) और फ्रीलांसर.कॉम (Freelancer.com), ये कुछ प्लेटफॉर्म हैं, जिनसे आप अपने फ्रीलांसिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं।