टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी 25 मई को पति शाहनवाज शेख का बर्थडे था, जिसे देवोलीना ने बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया।

देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ कई रोमांटिक फोटोज शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। यह कपल कैमरे के सामने बहुत प्यारा बॉन्ड शेयर करता दिखा।

देवोलीना ने शाहनवाज के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा: "मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरी उथल-पुथल भरी ज़िंदगी में शांति, मेरी ताकत और हर दिन की मुस्कान। तुम्हारे साथ बूढ़ा होना मेरा सबसे पसंदीदा सपना है जो अब सच हो रहा है।"

इस स्पेशल दिन पर देवोलीना ने व्हाइट ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं शाहनवाज ब्लैक शर्ट में नजर आए और कैमरे में अपनी पत्नी को प्यार से निहारते दिखाई दिए।

देवोलीना और शाहनवाज शेख ने 14 दिसंबर 2022 को शादी की थी। अब यह कपल एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं और पारिवारिक जीवन का पूरा आनंद ले रहे हैं।

देवोलीना की इस पोस्ट पर फैन्स ने खूब प्यार बरसाया। कई यूजर्स ने कमेंट कर इस कपल को "परफेक्ट जोड़ी" बताया और शाहनवाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।