एक दौर में ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसी टीवी सीरियल्स में नजर आने वाली क्रिस्टल डिसूजा अब छोटे पर्दे से दूर हो गई हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपना करियर बना रही हैं।
इन दिनों क्रिस्टल दुबई में छुट्टियां बिता रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।
क्रिस्टल की लेटेस्ट तस्वीरों में वह ब्लू बिकिनी पहने पूल में नजर आ रही हैं। उनके पीछे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा दिखाई दे रही है। उन्होंने बिकिनी के ऊपर ब्लैक शर्ट कैरी की है, जो उनके लुक को और स्टाइलिश बना रही है।
क्रिस्टल की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फैंस उनके ग्लैमरस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं और कमेंट्स में उन्हें ‘स्टनर’ बता रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब क्रिस्टल ने बिकिनी में तस्वीरें शेयर की हों। इससे पहले भी वह बीच वेकेशन पर अपने बोल्ड लुक्स से इंटरनेट पर आग लगा चुकी हैं।
इन दिनों क्रिस्टल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बिजनेसमैन गुलाम गौर दीवानी को डेट कर रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।