सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को बॉम्बे (मुंबई), भारत में हुआ था। अपनी लगन और कड़ी मेहनत के कारण उन्होंने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट में सफलता हासिल कर ली।

उन्होंने केवल 14 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए और खून भी बहने लगा लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।

भारत को 2011 विश्व कप दिलवाया और 100 इंटरनेशनल शतक, 34,000 से ज़्यादा रन, सबसे ज़्यादा टेस्ट और वनडे का रिकॉर्ड बना कर इतिहास रच दिया।

2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा, पर हर मैदान, हर बैट, हर फैन को दिलों में आज भी सचिन बसते हैं।

2014 में भारत रत्न मिला। अब वो युवा खिलाड़ियों, समाज और देश के लिए काम कर रहे हैं।

सचिन – सिर्फ नाम नहीं, एक भावना हैं -सचिन तेंदुलकर का सफर दिखाता है कि सपनों को मेहनत से सच किया जा सकता है। Happy Birthday Sachin!