सारा तेंदुलकर, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और डॉक्टर अंजलि तेंदुलकर की बेटी हैं। उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है और फैशन इंडस्ट्री में तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।

सारा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में समय बिता रही हैं, जहां वे वहां के संस्कृति, जीवनशैली और फंक्शन को खूब एंजॉय कर रही हैं।

उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ शानदार तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वे ब्रिस्बेन की एक बिल्डिंग में खड़े होकर खूबसूरत सनसेट का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रही हैं।

सारा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा,“ब्रिस्बेन, तुमने मेरा दिल जीत लिया! मुझे इस शहर से प्यार हो गया है।” इस कैप्शन से यह साफ़ हो गया कि उन्हें ब्रिस्बेन शहर से प्यार हो गया है — जिससे फैंस पहले तो थोड़ा चौंके, लेकिन पोस्ट को खूब पसंद किया।

दूसरी तस्वीरों में सारा को स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ग्रेस हायडन के साथ डिनर करते हुए देखा गया। दोनों की बॉन्डिंग और दोस्ताना अंदाज़ ने लोगों का ध्यान खींचा।

भले ही सारा ने अपने प्यार को लेकर हल्का-फुल्का मज़ाक किया हो, लेकिन उनकी तस्वीरों और अंदाज़ पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी की भरमार देखने को मिली।