टीवी स्क्रीन पर राज करने वाले दिलीप जोशी शो में जेठालाल का किरदार निभाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी प्रति एपिसोड फीस 1.5 लाख से 2 लाख रुपये के बीच है। यही वजह है कि वो टीवी के सबसे हाई पेड एक्टर्स में गिने जाते हैं।

शो में टप्पू सेना के लीडर टप्पू का रोल निभा रहे नीतीश भलूनी की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 20,000 रुपये प्रति एपिसोड मिलते हैं।

अजहर शेख शो की शुरुआत से ही पिंकू के रूप में जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी फीस करीब 10,000 रुपये प्रति एपिसोड है।

गोगी का किरदार निभाने वाले धर्मित भी टप्पू सेना का अहम हिस्सा हैं। उन्हें एक एपिसोड के लिए 10,000 से 15,000 रुपये तक मिलते हैं।

समय शाह शुरुआत से ही शो में गोगी का किरदार निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फीस करीब 10,000 रुपये प्रति एपिसोड है।

टप्पू सेना की इकलौती लड़की सोनू का किरदार निभा रही खुशी माली भी दर्शकों की फेवरेट हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी फीस 10,000 से 15,000 रुपये प्रति एपिसोड है।