भारत में कॉमेडी सिर्फ़ हंसी-मज़ाक का ज़रिया नहीं, बल्कि शोहरत और दौलत कमाने का बड़ा प्लेटफ़ॉर्म भी साबित हुआ है। टेलीविज़न से लेकर ओटीटी और स्टैंड-अप स्टेज तक कई कॉमेडी स्टार्स आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानते हैं देश के छह सबसे अमीर कॉमेडियन और उनकी नेटवर्थ

भारत के सबसे बड़े कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से पहचान मिली और बाद में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। आज कपिल की नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है और वे भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन हैं।

भारत की सबसे सफल महिला कॉमेडियन भारती सिंह अपने कॉमिक शो, रियलिटी टीवी होस्टिंग और यूट्यूब से लाखों दिलों पर राज करती हैं। उनकी कुल संपत्ति 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती है।

अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और मज़ेदार किरदारों से फेमस कृष्णा अभिषेक ने फिल्मों, टीवी और द ग्रेट इंडियन कपिल शो से जमकर नाम कमाया। उनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये के करीब है।

कॉमेडियन, राइटर, प्रोड्यूसर और होस्ट हर्ष लिंबाचिया ने खतरा खतरा खतरा जैसे शोज़ बनाए और कई हिट प्रोजेक्ट्स लिखे। उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 15 से 20 करोड़ रुपये है।

“गुत्थी” और “डॉ. मशहूर गुलाटी” जैसे किरदारों से फेमस सुनील ग्रोवर ने फिल्मों और वेब सीरीज़ में भी पहचान बनाई। उनकी नेटवर्थ लगभग 21 करोड़ रुपये है।