गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है और थकी हुई त्वचा में नई जान डालता है।

गुलाब जल मे मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जो पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन को रोकते हैं।

रोजाना आंखों के आसपास कॉटन से गुलाब जल लगाने से डार्क सर्कल्स और सूजन कम होती है।

गुलाब जल ठंडक पहुंचाता है और साथ ही धूप से जली हुई त्वचा को आराम देता है।

फेस पैक बनाकर जैसे मुल्तानी मिट्टी, बेसन या एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं।

आंखों की थकान दूर करने के लिए रूई में गुलाब जल भिगोकर आंखों पर रखें।