फिटकरी को पानी में घोलकर उसका टोनर बना लें और रात को सोते समय चेहरे पर लगाएं ऐसा करने से त्वचा को ठंडक मिलेगी।
फिटकरी को गुलाब जल और एलोवेरा जेल में मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर हल्की मसाज कर लें। इससे त्वचा गहराई से साफ होगी ओर चेहरे के कील मुहांसे भी दूर होगें।
फिटकरी में एस्ट्रिंजेंट (Astringent) और एंटीसेप्टिक( Antiseptic) गुण मौजूद होते हैं। इसको नहाने के पानी में मिलाकर नहाने से बैक्टीरिया दूर होते हैं जिससे पसीने की बदबू की समस्या दूर हो जाती है।
फिटकरी, बेसन और शहद को मिलाकर उसका पेस्ट लगाने से Oily Skin को फायदा होता है, ये चेहरे की चिपचिपाहचट और त्वचा में नमी बनाएं रखता है।
2 चम्मच में नींबू का रस मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर लगाने से चेहरे पर गर्मियों में होने वाले दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।