Beneficial in Tea: लौंग की चाय पीने से सर्दी-खांसी, गले की खराश और रेस्पिरेटरी सिस्टम में आराम मिलता है।

Skin Care: लौंग का तेल सूजन और मुंहासों से राहत देने में मदद करता है, जिससे स्किन को नेचुरल ग्लो मिलता है।

Relief from Headaches: लौंग के तेल को माथे पर लगाने से सिरदर्द और माइग्रेन में आराम मिलता है।

Improves Digestion: लौंग के पानी का सेवन पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और पेट की समस्याओं से राहत देता है।

Dental Health: लौंग से बने नेचुरल दांतों के पेस्ट का इस्तेमाल बेड ब्रेथ और मसूड़ों की समस्याओं से राहत देता है।

As an Air Freshener: लौंग को एयर फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल करें, इससे घर में ताजगी और नेचुरल खुशबू बनी रहती है।