Nose: यहां पिंपल दिल की समस्याएं जैसे हाई ब्लड प्रेशर या ऑयली स्किन के कारण हो सकते हैं। बचाव के लिए फैटी फूड से परहेज करें, स्किन को क्लीन रखें और हेल्दी डाइट लें।
Cheeks: गंदे तकिए, मोबाइल फोन का लगातार यूज और पॉल्यूशन के कारण यहां पिंपल्स निकल सकते हैं। इनसे बचने के लिए रोज पिलो कवर बदलें, मोबाइल स्क्रीन साफ रखें और चेहरे को दिन में दो बार धोएं।
Chin and Jawline: यहां पिंपल्स हार्मोनल इंबैलेंस, पीरियड्स से पहले या डाइजेस्टिव सिस्टम की गड़बड़ी से हो सकते हैं। इससे बचने के लिए हार्मोन बैलेंस रखने वाली डाइट लें, स्ट्रेस न लें और स्किन को साफ रखें।
Near Ears: यहां पिंपल्स किडनी से जुड़ी समस्याओं और पानी की कमी के कारण हो सकते हैं। इसलिए खूब पानी पिएं, नमक और कैफीन की मात्रा कम करें और शरीर को हाइड्रेट रखें।
Forehead: डाइजेस्टिव सिस्टम की गड़बड़ी, नींद की कमी और स्ट्रेस से यहां पिंपल हो सकते हैं। इनसे बचने के लिए खूब पानी पिएं, जंक फूड से बचें और नींद पूरी लें।
Between Eyebrows: हैवी फूड, एल्कोहल या लिवर प्रॉब्लम के कारण यहां पिंपल हो सकते हैं। पिंपल्स न हों इसलिए डिटॉक्स डाइट अपनाएं, हेल्दी फूड खाएं और देर रात खाने से बचें।