काली चाय गाढ़ी और ऊर्जा से भरपूर होती है। ये असम की मशहूर चाय पूरी तरह से ऑक्सीकृत (Oxidized) होती है।

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) और ताजगी से भरी होती है। इसमें घास जैसी महक आती है और ये वजन कम करने में फायदेमंद है।

लेमन ग्रास टी नींबू के स्वाद और खुशबू से भरपूर होती है, ये स्किन और शरीर के लिए काफी फायदेमंद है।

व्हाइट टी हल्की, नरम और खास होती है। इसमें सबसे कम कैफीन होता है।

ऊलौंग चाय इसका स्वाद काली और हरी चाय के बीच होता है। इसमें फूलों की खुशबू आती है।

हर्बल चाय कैफीन से मुक्त और आरामदायक होती है। ये फूलों और जड़ी बूटियों से बनी होती है।