जीरा पानी डाइजेशन के लिए जरूरी एंजाइम (Enzyme)को एक्टिव करता है, जिससे खाना आसानी से पच जाता है।
ये बॉडी से टॉक्सिटी बाहर निकाल कर उससे डिटॉक्स (Detox)करने में काफी मदद करता है जिससे बीमारियों का खतरा बहुत कम हो जाता है।
जीरा पानी एक हल्का diuretic(वाटर पिल्स) है जो बॉडी में से एक्स्ट्रा सोडियम निकाल कर ब्लड प्रेशर बैलेंस करता है।
जीरा पानी इम्युनिटी को मजबूत बनाकर बीमारियों से बचाता है और बॉडी को फिट और हेल्दी रखने में भरपूर मदद करता है।
जीरा पानी पीने से बॉडी का स्ट्रेस लेवल कम होता है और बॉडी फ्रेश और लाइट फील करती है।
जीरा पानी पेट फूलना, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।