बहुत सारे इंग्रेडिएंट्स एक साथ मिलाने से वे आपस में रिएक्ट कर सकते हैं और स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
आप कोई नया इंग्रेडिएंट (Ingredient) यूज कर रहे हैं या ऐसे इंग्रेडिएंट्स मिला रहे हैं जो पहले कभी स्किन पर नहीं लगाए, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
फेस पैक के लिए हमेशा ताजे और साफ-सुथरे इंग्रेडिएंट्स ही इस्तेमाल करें जिससे स्किन पर कोई रिएक्शन ना हो।
डेली फेस पैक लगाने से स्किन ड्राय होकर उसमें सूक्ष्म दरारें (micro tears) और जलन हो सकती है।
अगर आपकी स्किन मौसम, प्रोडक्ट या लाइफस्टाइल में छोटे बदलावों से भी प्रभावित हो जाती है, तो किसी भी नए इंग्रेडिएंट को सीधे चेहरे पर लगाने से पहले सतर्क रहें।
गंदे टूल्स से बैक्टीरिया फैल सकता है, जिससे एलर्जी, जलन और रेडनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं, खासकर अगर आपकी sensitive स्किन हो।