इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में इस दिन को मनाने को लेकर कई मान्यताएं हैं।
अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान सूर्य ने युधिष्ठिर को अक्षय पात्र दिया था। इस पात्र में भोजन खत्म नहीं होता था।
भगवान विष्णु के छठे अवतार, परशुराम का जन्म भी अक्षय तृतीया के दिन हुआ था। इसलिए भी यह दिन हिंदू धर्म में खास मान्यता रखता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन त्रेता युग और सतयुग की शुरुआत मानी जाती है।
अक्षय तृतीया के दिन भगवान शिव ने कुबेर देवता को धनपति होने का आशीर्वाद दिया था। साथ ही उन्हें स्वर्ग का धन संभालने की जिम्मेदारी भी दी थी।
अक्षय तृतीया के दिन ही गंगा का पृथ्वी लोक पर अवतरण माना जाता है। इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है।