घर पर अपने मेकअप ब्रश को आसानी से साफ कर सकते हैं, फॉलो करें ये Easy Steps
ब्रश को गुनगुने पानी में भिगोएं और उंगलियों से ब्रिसल्स को अलग करें ताकि उनमें फंसा मेकअप निकल जाए।
ब्रश को एंटीबैक्टीरियल साबुन (Antibacterial Soap) से धोएं और गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें। इस प्रोसेस को 3-4 बार रिपीट करें।
ब्रिसल्स को धीरे से दबाते हुए अच्छी तरह साफ करें ताकि वो टूटे न। अंत में ब्रश के निचले हिस्से और सिरे को निचोड़ लें।
अब किसी सॉफ्ट क्लॉथ से ब्रश को पोंछ लें और इसे धूप या हवा में सूखने को रख दें।
ध्यान रहे की ब्रश को अच्छे से सूखने दें। क्योंकि नमी से ब्रिसल्स टूट सकते हैं।