निर्जला एकादशी का व्रत 6 जून 2025 को रखा जाएगा। ये ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने एकादशी है। इस व्रत का संकल्प करने के बाद एकादशी के सूर्योदय से द्वादशी के सूर्योदय तक पानी नहीं पी सकते हैं।
निर्जला एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान ध्यान करने के बाद सूर्यदेव को जल चढ़ाएं।
इस दिन पीले वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है, आप भी धारण कर सकते हैं, पूरा दिन भगवान विष्णु की आराधना करें।
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को पीले फूल,पंचामृत और तुलसी चढ़ाएं।
निर्जला एकादशी के दिन श्री हरि और मां लक्ष्मी का सुमिरण करें और ॐ श्रीं लक्ष्मी-नारायणाय नमः का जाप करते रहें।