मक्खन जैसे (Buttery yellow )कलर की ड्रेस बेहद कोमल और अट्रैक्टिव लगती है। ये ड्रेस गर्मियों के मौसम के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।
लाइट पिंक कलर आउटफिट आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है। इसलिए हर कोई इस कलर के अलग-अलग डिजाइन के ड्रेसेस पहनें नजर आ रहा है।
लैवेंडर ब्लूम रंग एक सॉफ्ट और खूबसूरत रंग है, जो सुकून और ताजगी का एहसास कराता है। इस कलर को पहनकर आप एक शांत, स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक पा सकते हैं।
अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इन दिनों ट्रेंड में चल रहे ग्रीन कलर को भी स्टाइल कर सकती हैं। ये भी पेस्टल कलर है इसलिए ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
आइस ब्लू ड्रेस एक सुंदर और शांति देने वाली चॉइस होती है। ये रंग ताजगी और ठंडक का एहसास कराता है, जो गर्मी या सर्दी के मौकों के लिए एकदम सही चॉइस होता है।
बेज कलर क्लासी होता है। ये न्यूट्रल होने की वजह से हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है और आसानी से किसी भी एक्सेसरी के साथ मैच किया जा सकता है।