पारुल गुलाटी, निश हेयर की फाउंडर ने कान्स 2025 में अपने बेहतरीन लुक से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने एक स्वीटहार्ट नेकलाइन, मिड-लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस पहना, जिसे ब्रेडेड बालों से तैयार किया गया था। उनका ये लुक हर किसी को पसंद आया।
नैन्सी त्यागी ने एक बार फिर कान्स के रेड कार्पेट पर खुद से डिज़ाइन की एक बेहतरीन ड्रेस में अपनी चमक बिखेरी। उन्होंने हल्के नीले रंग के अंडरटोन के साथ एक ओसियन ग्रीन कलर का कॉउचर गाउन पहना था, जिसमें सिल्वर सेक्विन की कढ़ाई हाथ से की गई थी।
शालिनी पासी ने भी कान्स 2025 में अपना डेब्यू किया। कान के पहले दिन शालिनी ब्लैक एंड व्हाइट कलर के पैंट सूट में नजर आईं। ट्रांसपैरेंट पैंट और ब्लेजर का लुक खास था।
नितांशी गोयल ने कान्स 2025 में ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन में शानदार डेब्यू किया। गोल्डन कढ़ाई और ट्यूल स्कर्ट ने उनके लुक को बेहद खास बना दिया।
कान्स 2025 में जैकलीन फर्नांडिस ने खूबसूरत ब्लड-रेड कॉर्सेट गाउन में अपना जलवा बिखेरा। गुलाब की पंखुड़ी जैसी हैवी स्लीव्स ने इस ड्रैस को शादी लुक दिया।
मसूम मीनावाला ने सफेद ऑफ-शोल्डर जंपसूट में अपने रेड कार्पेट लुक को बेहद खूबसूरत और शाही अंदाज़ में पेश किया। मोती और सीक्विन की नाज़ुक कढ़ाई के साथ फ्लोईंग केप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।