परांठे वाली गली के घी में तले गए गरम-गरम परांठे, जिनके हर निवाले में देसी स्वाद और प्यार छुपा है।
ओल्ड फेमस जलेबी वाले की रस से भरी मोटी, कुरकुरी और रबड़ी में डूबी जलेबी जिसे खाते ही दिल खुश हो जाता है।
दौलत की चाट जिसका शाही स्वाद जुबान पर घुल जाता है। ये दिल्ली वालों की पहली पसंद है।
नंद दी ह्ट्टी के छोले भटुरे जिनकी हर बाइट में पंजाबी तड़का है। यहां के तंदूरी भटूरे और मसालेदार छोले काफी फेमस है।
कुरेमल कुल्फी वाला जिनके यहां आम, पान, आनार जैसी अनोखी कुल्फियां होती हैं। जिनकी ठंडी मिठास दिल को छू जाती है।
जंग बहादुर की कड़क कचौड़ी जिनके साथ खट्टी-तीखी आलू की सब्जी स्वाद को दो गुना कर देती है।