आजकल बालों की समस्या होना आम हैं बाल झड़ना, डेंड्रफ, रुखे बाल आदि। इन समस्याओं को आप नारियल तेल को इन तरीकों से इस्तेमाल कर के दूर कर सकते हैं।

हफ्ते में दो बार हल्के गर्म नारियल तेल से सिर की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों की जड़ें मजबूत बनती हैं। यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और पोषण भी देता है।

नारियल तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर बालों में लगाने से गहराई से कंडीशनिंग होती है। इससे बाल मुलायम, रेशमी और चमकदार बनते हैं।

स्कैल्प में खुजली या इंफेक्शन हो तो नारियल तेल में थोड़ा कपूर मिलाकर लगाएं। यह ठंडक पहुंचाता है और स्कैल्प को हेल्दी रखता है।

अगर डैंड्रफ की समस्या है, तो नारियल तेल में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर लगाएं। यह स्कैल्प को साफ रखता है और खुजली से राहत दिलाता है।

भीगी हुई मेथी को पीसकर नारियल तेल में मिलाएं और बालों में लगाएं। यह उपाय बालों का झड़ना रोकने और ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है।