IMD की चेतावनी और मौसम के हालात को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद प्रशासन ने 3 सितंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

बारिश से उत्तर भारत बेहाल है, मैदान से लेकर पहाड़ तक हर जगह हाहाकार मचा हुआ है, मूसलाधार बारिश से हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है।

पिछले कुछ दिनों से राजधानी में बादल जमकर बरस रहे हैं, सोमवार को शुरू हुई बारिश रुक-रुककर मंगलवार को भी जारी रही।

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है, वहीं गुरुग्राम के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं लोगों से बिना वजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है, दिल्ली में यमुना भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है।

यमुना नदी खतरे के स्तर से 1 मीटर ऊपर बह रही है, जिसके कारण यमुना बाजार इलाका पानी-पानी हो गया है।