कर्मचारी चयन आयोग (SSC) या स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हर साल कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता रहता है। अगले साल होने वाली परीक्षाओं की डेट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की गई है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2025-26 में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कब होगी CGL, CHSL, CHT एग्जाम।
कलेंडर के अनुसार, CGL Tier 1 परीक्षा का नोटिफिकेशन 22 अप्रैल 2025 को जारी होगा, आवेदन 21 मई से लिए जाएंगे और परीक्षा का आयोजन जून-जुलाई में किया जाएगा।
सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस एंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस एग्जाम का नोटिफिकेशन 16 मई 2025 को जारी होगा, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 जून से शुरू होगा और परीक्षा जुलाई-अगस्त में होगी।
CHSL परीक्षा का नोटिफिकेशन 27 मई 2025 को वेबसाइट पर अपडेट होगा, 25 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और परीक्षा जुलाई-अगस्त में कराई जाएगी।
CHT एग्जाम का नोटिफिकेशन 26 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा, आवेदन फॉर्म 18 सितंबर से लिए जाएंगे और परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होगी।