कनॉट प्लेस जिसे दिल्ली का दिल कहा जाता है। यह दुनियां का 9वां सबसे महंगा बाजार है।

कनॉट प्लेस को ब्रिटिश आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रशेल ने डिजाइन किया । इसका निर्माण 1929 से 1933 के बीच हुआ था।

भारत की जानी-मानी इतिहासकार स्वपना लिडल की किताब के मुताबिक Connaught Place का नाम इंग्लैंड के प्रिंस आर्थर ऑफ कनॉट के नाम पर रखा गया ।

कनॉट प्लेस पर बनी शॉप्स का आधिकारिक मालिकाना हक भारत सरकार के पास है। इन्हें दिल्ली रेंट कन्ट्रोल एक्ट 1958 के तहत किराए पर दिया जाता है।

कनॉट प्लेस में अग्रसेन की बावली और जंतर-मंतर जैसी ऐतिहासिक जगहें हैं। इसके अलावा बांग्ला साहिब और प्राचीन हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थान इसकी खूबसूरती को बढाते हैं।