तुलसी और पीपल की पूजा करें: पीपल और तुलसी के पौधे को जल दें, दीपक जलाएं और परिक्रमा करें (पीपल की 7 बार, तुलसी की 3 बार)। इससे पितृ दोष शांत होता है, घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और वंश बढ़ोतरी का आशीर्वाद मिलता है।
हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं: "ऊं हं हनुमते नमः" मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से बुरी नजर, भय, और दुश्मनों से मुक्ति मिलती है। साथ ही, साहस भी बढ़ता है।
मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें: शाम को देवी मां लक्ष्मी के सामने दीया जलाकर कमल के फूल, सफेद मिठाई और चावल चढ़ाएं। ऐसा करने से धन-लाभ, बिजनेस में बढ़ोतरी और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
काले तिल और जल चढ़ाएं: जल में काले तिल मिलाकर पितरों के नाम से तर्पण करें। इससे पितृ दोष से मुक्ति और पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है।
पौधे लगाएं: नीम, तुलसी, आम, पीपल या कोई भी छायादार पेड़ लगाएं। इससे पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है और घर में धन-दौलत भी बढ़ती है।
गरीबों को भोजन और कपड़ें दान करें: किसी गरीब या जरूरतमंद को खाना, कपड़ें, या हरी चीजें (हरा फल, हरी सब्जी) दान करने से ग्रह दोष शांत होते हैं, पुण्य बढ़ता है और साथ ही जीवन में खुशहाली आती है।