Resin Rakhi: रेसिन का यूज करके आप ग्लॉसी फिनिश स्टाइल राखी बना सकते हैं। इसमें आप छोटे फूल, स्पार्कलिंग पत्तियां, या कलरफुल पाउडर को रेसिन में डूबोकर राखी को एकदम यूनिक और मॉर्डन लुक दे सकते हैं।
Customized Photo Rakhi: अपने भाई-बहन की पसंदीदा फोटो से एक प्यारी सी राखी बना सकते हैं। यह राखी पर्सनल टच देती है और काफी यूनिक लगती है।
Stone or Pearl Rakhi: स्टोन या पर्ल से बनी राखी काफी एलिगेंट लगती है। इसमें आप स्टोन पेंटिंग भी कर सकते हैं, जो राखी को और भी क्रिएटिव बना देगी।
Flower Rakhi: फ्रेश फूलों का यूज करके राखी बनाना एक सुंदर और इको-फ्रेंडली तरीका है। गुलाब या चमेली के फूलों से राखी को सजाकर एक नेचुरल लुक दे सकते हैं।
Fantasy Theme Rakhi: अगर आपके भाई को सुपरहीरो, कार या और किसी फैंटेसी थीम का शौक है, तो आप इन सुपरहीरो के स्टीकर या फेवरेट टॉयज के डिजाइन से राखी बना सकते हैं।