पीपल के पेड़ की पूजा: शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाकर 7 बार परिक्रमा करें। इससे शनि दोष कम होता है।
शनि मंत्र जप: रोजाना ऊं शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे शनि देव का क्रोध शांत होता है।
काले तिल/सरसों तेल चढ़ाएं: शनिवार को शनि मंदिर में काले तिल और तेल अर्पित करने से जीवन की परेशानियां धीरे-धीरे दूर होती हैं।
हनुमान जी की पूजा करें: शनि देव हनुमान भक्तों को कष्ट नहीं देते। शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
दान करें: काले कपड़े, काले तिल, उड़द दाल या लोहा दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
नीलम रत्न पहनें: योग्य ज्योतिषी की सलाह से नीलम धारण करें। यह शनि की शक्ति को संतुलित करता है।