चॉकलेट बर्फी- जो देती है देसी अंदाज में चॉकलेट का ट्विस्ट। इसमें मौजूद नट्स और मिल्क का टेस्ट बनाएगा आपका त्योहार और शानदार।
काजू कतली- ये मिठाई सभी की फेवरेट होती है। सिलवर वर्क वाली ये मिठाई रिश्तों की मिठास और बढ़ा देती है।
मावा गुजिया- ये केवल होली तक सीमित नहीं हैं। इसका रिच मेवे का स्वाद खाते ही दिन को शानदार बना देता है।
गुलाब जामुन- इसे खाते ही मन में मिठास भर जाती है। रक्षाबंधन पर इस देसी मिठाई को जरूर करें शामिल।
रबड़ी मलाई केक- दूध मलाई और शुगर का अनोखा कॉम्बिनेशन खास दिन को और बेहतर बना देगा।
ड्राय फ्रूट बर्फी- ये मिठाई जो हेल्दी भी है और टेस्टी भी। रक्षाबंधन पर जरूर ट्राय करें और खाएं बिना गिल्ट के।